होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : पार्वती पुल क्षतिग्रस्त होने से राजगढ़ और भोपाल मार्ग का संपर्क टूटा

Bhopal News : पार्वती पुल क्षतिग्रस्त होने से राजगढ़ और भोपाल मार्ग का संपर्क टूटा

नजीराबाद। नगर के समीप राजगढ़-भोपाल संपर्क बनाने वाला पूल पार्वती क्षतिग्रस्त होने से चार पहिया वाहन व बड़े वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। नजीराबाद पुलिस द्वारा रुनाह जोड़ पर बेरीकेड्स लगाकर बड़े वाहनों को रोका गया है। हमारे संवाददाता ने जब ग्रामीणों से चर्चा की तो उन्होंने बताया पार्वती पुल लगभग 50 वर्ष पुराना हो चुका हैं। 

पुल पर पैदल यात्री और मोटरसाइकिल वाले ही आवागमन कर रहे हैं। इस पुल से लगभग 50 यात्री बस का रोज आना-जाना है, वहीं नजीराबाद से नरसिंह की दूरी 30 किलोमीटर है। नजीराबाद क्षेत्र के किसान अपनी उपज नरसिंहगढ़ कृषि मंडी में विक्रय करने जाते हैं, साथ ही हरी सब्जियां वाले व्यापारी भी नरसिंहगढ़ सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने के लिए जाते हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


संबंधित समाचार