भोपाल। राजधानी के पास बरखेड़ा सालम में शनिवार दोपहर जमीन सीमांकन को लेकर ग्रामीणों से एक पक्ष पर हमला कर दिया। विवाद के ही दौरान किसान की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। देखते ही देखते कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हमले में दो से तीन लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना खजूरी थाना क्षेत्र में बरखेड़ा सालम में शनिवार दोपहर की है।
पीएचक्यू में पुलिस सुधार सेल में पदस्स्थ स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के दामाद की जमीन की नपती होना था। पटवारी ने दूसरे पक्ष को लेटर दिया था। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दामाद गगन और उनके परिजन कार से पहुंचे। पुलिस का कहना है कि जमीन के बंदोबस्त में गड़बड़ी के कारण विवाद की स्थिति बनी, जिस किसान की यह जमीन है उसके भाई ने बिना बताए उसके कब्जे वाली जमीन बेच दी।
जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी का ये मामला पहले से एसडीएम कार्यालय में चल रहा है। पटवारी के पत्र के आधार पर स्पेशल डीजी के दामाद और दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर रौब दिखाते हुए नारेबाजी कर दी। वहीं स्पेशल डीजी के दामाद को घेर लिया। विवाद की खबर लगते ही डीजी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी डीजी की गाड़ी में लगी नेम प्लेट कवर करने पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने फिर से नेम प्लेट से कवर को हटाकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस मामले में किसान की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, उसकी हाल स्थिर है।
हंसिया लेकर हमला करने पहुंची महिलाएं
विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों के साथ कई महिलाएं हाथ में हंसिया लेकर पहुंच गई और एक दूसरे पक्ष से झूमाझटकी शुरू हो गई। वहां मौजूद पुलिस बल ने लोगों को अलग किया। गुस्साए ग्रामीणों ने डीजी की गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने गाड़ी बढ़ाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें भी घेर लिया। इस दौरान स्पेशल डीजी के दामाद गगन ने बताया कि पटवारी के कारण पूरा विवाद बढ़ा है। 2023 में मैंने जमीन खरीदी थी, जिसका नामांतरण समेत सभी दस्तावेज मेरे नाम हैं। पूर्व में जमीन में किसी प्रकार का विवाद नहीं था, जो जमीन हमें बेची गई, इस पर खेती करते हैं। विक्रेता का परिवार से क्या विवाद है, हमें इसकी जानकारी नहीं है उनकी अन्य जमीन भी जमीन से लगी हुई है।