होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : शराब दुकानों के आसपास मिली शराबियों की भीड़, पचास पर दर्ज किए प्रकरण

Bhopal News : शराब दुकानों के आसपास मिली शराबियों की भीड़, पचास पर दर्ज किए प्रकरण

भोपाल। शहर की शराब दुकानों के आसपास शराब पीने वालों पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। आबकारी की टीम ने शहर की एक दर्जन शराब दुकानें और लाउंज पर छापामार कार्रवाई की, जहां आसपास शराब पीते मिले 50 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आबकारी की इस कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मच गया। 

आबकारी की टीमों ने एमपी नगर जोन 1, सुभाष नगर दुकान, पिपलानी, रत्नागिरी, पटेल नगर, अयोध्या नगर, करोंद दुकान, भानपुर दुकान के आसपास अवैध शराब पीने पर 50 से अधिक केस दर्ज किए।  आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि शराब दुकानों के आसपास से नमकीन,अंडे के ठेले हटवाए गए और होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ होटल क्लाउड 11, पीवीआर कैफे, रौनक ढाबा आिद पर प्रकरण दर्ज किए।


संबंधित समाचार