होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों पर चला किलाबंदी चैकिंग अभियान

Bhopal News : भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों पर चला किलाबंदी चैकिंग अभियान

भोपाल। मंडल के 9 स्टेशनों में व्यापक टिकट चेकिंग अभियान मंगलवार को चलाया गया। भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा करते हुए 1195 यात्री पकड़े गए जिनसे 632980 लाख रुपए  का जुर्माना वसूला गया। 

पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के निर्देश पर भोपाल रेल मंडल ने मंगलवार को मंडल के नौ स्टेशनों पर एक साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाणिज्य विभाग के 10 पर्यवेक्षक, 107 टिकट चैकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चैकिंग स्टॉफ की निगरानी में चैकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों पर कुल 135 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 566 यात्री पकड़े गए, जिनसे 3,3,2555 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 600 यात्री पाए गए, जिनसे 2,94,025 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया। 

बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 29 यात्री पाए गए, जिनसे 6400 रुपए बतौर जुर्माना/किराया वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई। इस प्रकार सभी नौ स्टेशनों  पर एक साथ चले इस किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 1195 मामलों से कुल 632980/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। 

इनका कहना है 

यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें। अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में वृद्धि होती है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है।
नवल अग्रवाल, एसीएम व प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल


संबंधित समाचार