होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : टॉप फाइव में आएगा भोपाल, निपटेंगे तहसीलों के राजस्व केस

Bhopal News : टॉप फाइव में आएगा भोपाल, निपटेंगे तहसीलों के राजस्व केस

भोपाल। जिले में आरसीएमएस (Revenue Case Management System) पर आठ हजार से अधिक तो वहीं सीएम हेल्पलाइन पर 17 हजार शिकायतें लंबित हैं। सभी प्रकरण व शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व महाभियान के दौरान निराकरण किया जाए। यह निर्देश सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भोपाल का स्थान अभी 29वां है, लेकिन महाभियान के दौरान अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर पहले पांच स्थान में लाना है। 

वल्लभ भवन के तीन किमी एरिया के बाहर बनेंगी हाईराइज मल्टी

 वल्लभ भवन के सामने से झुग्गी हटाने को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के पीएस संजय शुक्ला ने सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने उनके द्वारा वल्लभ से हटाए जाने वाली झुग्गियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की संभावित जमीनों के बारे में पूछा। इस पर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देर्शं के अनुसार अपडेट प्लान पर काम कर रहे हैं।

टीटी नगर और एमपी नगर में इसके लिए जमीन का सर्वे कर रहे हैं। इसके साथ ही इस पूरी जमीन का प्लान अपडेट किया जा रहा है। इसमें कितना ग्रीन लैंड रहेगा। कहां पर कर्मिशियल और कहां रहवासी हो सकता है। पीएस ने पिछले महीने वल्लभ भवन के सामने झुग्गियों को हटाकर हाईराइज बिल्डिंग बनाने से मना कर दिया था। उन्होंने सुरक्षा कारणों से इन सभी को दूसरी जगह विस्थापित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने वल्लभ भवन के तीन किलोमीटर के दायरे में दूसरी जगह की तलाश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम ने बी और सी प्लान पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि इस दिशा में अभी ज्यादा आगे काम नहीं हो पाया है। जिससे इन झुग्गियों के विस्थापन का काम अटक गया है।


संबंधित समाचार