होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : पंद्रह दिन बाद तैयार किया पार्वती पुल का वैकल्पिक रास्ता, वाहनों का आना जाना शुरू

Bhopal News : पंद्रह दिन बाद तैयार किया पार्वती पुल का वैकल्पिक रास्ता, वाहनों का आना जाना शुरू

भोपाल। राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल 16 जनवरी से बंद है, जिसकी वजह से दो और चार पहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी। शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुल के पास स्थित वैकल्पिक रास्ते को शुरु कराया, जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। 

इधर एमपीआरडीसी ने नए पुल का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस वैकल्पिक रास्ते से छोटी गािड़यां, बसें और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकलना शुरू हो गई हैं। हालांकि रास्ता कच्चा होने से गािड़यों के पहिए कीचड़ में फंस रहे हैं। दो दिन से बसें फंस रही हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है। शुक्रवार को भी एक बस का पहिया फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। इधर, एमपीआरडीसी ने नया पुल बनाने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद नए पुल का काम शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम का कहना है कि फिलहाल दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता शुरू कर दिया गया है। हालांकि भारी वाहनों को डायवर्ट रूट से ही आना-जाना पड़ेगा। 

मेंटेनेंस लायक नहीं पुराना ब्रिज, नया बनेगा

पुराना ब्रिज मेंटेनेंस लायक भी नहीं है। एमपीआरडीसी (MP Road Development Corporation) की रिपोर्ट में इस ब्रिज से ट्रैफिक जारी रहने की स्थिति में जान-माल की हानि होने की आशंका जताई जा चुकी है। नया ब्रिज बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है।


संबंधित समाचार