भोपाल। अक्टूबर में रजिस्ट्री के लिए संपदा टू साॅफ्टवेयर लांच किया गया, लेकिन अब तक इसका सर्वर पटरी पर नहीं आया है। जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से सर्वर ठप पड़ा है, ऐसे में प्रॉपर्टी के खरीदारों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सर्वर में एरर आने की वजह से प्रदेश भर के पंजीयन दफ्तरों में करीब 9 हजार रजिस्ट्रियों को रि-शेड्यूल किया गया है। जबकि भोपाल की करीब 699 रजिस्ट्रियां गुरुवार को की जाएंगी। इधर सर्विस प्रोवाइडर्स पिछले एक हफ्ते से वरिष्ठ जिला पंजीयकों को सर्वर के संबंध में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।
संपदा-2 का सॉफ्टवेयर के सर्वर में आ रही दिक्कत
प्रदेश में 10 अक्टूबर को संपदा टू से रजिस्ट्री शुरु की गई थी। जिससे आॅनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन अब भी लोगों को संपदा एक साॅफ्टवेयर से ऑफलाइन रजिस्ट्रियां करवाना पड़ रही हैं। संपदा टू का सर्वर नहीं चल पाने से लोगों को घंटों तक रजिस्ट्री के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
जिले के आइएसबीटी और परी बाजार स्थित पंजीयन दफ्तरों में सोमवार और मंगलवार को संपदा टू का सर्वर डाउन होने से करीब 699 रजिस्ट्रियां नहीं हो सकी है। अब यह रजिस्ट्रियां रीशड्यूल में गुरुवार को की जाएंगी। वहीं वरिष्ठ जिला पंजीयक स्वप्नेश शर्मा ने बताया कि संपदा टू साफ्टवेयर पर सर्वर को लेकर टेक्निकल टीम को जानकारी दे दी गई है।