होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : बीएमएचआरसी में लगेंगी 11 नई लिफ्ट, मिली स्वीकृति

Bhopal News : बीएमएचआरसी में लगेंगी 11 नई लिफ्ट, मिली स्वीकृति

भोपाल। बीएमएचआरसी में पुरानी हो चुकी लिफ्टों को अब जल्द ही बदल दिया जाएगा। इनके स्थान पर अब 11 नई लिफ्ट लगाई जाएंगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसका अनुमोदन दे दिया है तथा इसके लिए 6.27 करोड़ रुपये स्वीकृति कर दिए हैं। आईसीएमआर ने सीपीडब्ल्यूडी को इसकी सूचना भी दे दी है और अब जल्द ही सीपीडब्ल्यूडी द्वारा नई लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि आईसीएमआर ने बीएमएचआरसी और अस्पताल में आने वाले सभी गैस पीड़ित व अन्य मरीजों को नए साल का तोहफा दिया है। 

वर्तमान में अस्पताल में लगी सभी लिफ्ट करीब 25 साल पुरानी हो चुकी हैं, जिसकी वजह से ये बार-बार खराब हो जाती है और उन्हें सुधारना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। पिछले साल हमने 11 लिफ्टों को बदलकर नई लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव बनाकर आईसीएमआर को दिया था। 


संबंधित समाचार