होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Nagar Nigam : हॉस्पिटल संचालक को महंगा पड़ा खुले में मेडिकल वेस्ट का फेंकना

Bhopal Nagar Nigam : हॉस्पिटल संचालक को महंगा पड़ा खुले में मेडिकल वेस्ट का फेंकना

भोपाल। नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के कार्य के साथ ही साफ-सफाई  व्यवस्था में विभिन्न प्रकार से व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध भी सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने शुक्रवार को वार्ड क्र 73 में खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले हॉस्पिटल संचालक पर कचरे में मिले बिल पर अंकित पते के आधार पर खोजकर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया। साथ ही वार्ड क्र 62 में कचरा पृथक न करने, परिसर की साफ-सफाई न करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले गार्डन संचालक पर भी  5 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया तथा समझाइश दी कि खुले में कचरा न फेंके, कचरा सदैव पृथक-पृथक कचरा वाहन को ही दें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। अन्यथा निगम द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

वार्ड 73 के लक्ष्मी नगर का मामला

निरीक्षण के दौरान जोन क्र 16 के अमले ने वार्ड क्र 73 के अंतर्गत लक्ष्मी नगर क्षेत्र में खुले में मेडिकल वेस्ट फेंका हुआ पाया।  इसी प्रकार  जोन 15 के अमले ने वार्ड क्र 62 स्थित उमंग गार्डन में मिक्स कचरा मिलने की सूचना पर निरीक्षण किया और पाया कि गार्डन संचालक द्वारा कचरा पृथक-पृथक नहीं किया जा रहा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तथा परिसर में सफाई भी नहीं पाई गई, जिस पर निगम अमले ने 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया और परिसर की सफाई का प्रबंध करने की समझाइश  दी।


संबंधित समाचार