होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Nagar Nigam : पार्षद ने सफाई न कराने पर AHO को सुनाईं गालियां

Bhopal Nagar Nigam : पार्षद ने सफाई न कराने पर AHO को सुनाईं गालियां

भोपाल। वार्ड में सफाई कराने को लेकर वार्ड-48 के पार्षद अरविंद वर्मा और एएचओ वासुदेव के बीच गाली-गलौच का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें पार्षद ने एएचओ को रात में सफाई करने की बात कही, जिस पर एएचओ ने सुबह सफाई कराने को कहा। सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल ऑडियो में दो लोगों के बीच आपस में तीखी बहस हो रही है। एक व्यक्ति जो अपने आपको पार्षद बता रहा है, वह दूसरे व्यक्ति जिसे वह वासू नाम से संबोधित कर रहा है।

 जिसे वह गंदी-गंदी गाली देता हुआ सुना जा सकता है। गाली देने वाले व्यक्ति वार्ड 48 से पार्षद अरविंद वर्मा हैं, जो जोन 6 के एएचओ वासुदेव को गाली देता बताया जा रहा है। इधर, ऑडियो वायरल होने के बाद सभी 21 जोनों के एएचओ लामबंद होने लगे हैं। जोन 17 के एएचओ रामरतन लोहिया ने कहा कि पार्षद द्वारा एएचओ के साथ गाली-गलौज किया जाना सही नहीं है। एएचओ और वार्ड दारोगा निगम के नौकर हैं, पार्षदों के नहीं।

 महिलाओं से हो चुका विवाद

पार्षद अरविंद वर्मा का विवादों से पुराना नाता है। करीब ढाई महीने पहले पार्षद को शाहपुरा हॉकर्स कॉर्नर पर महिलाओं ने चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पार्षद की पिटाई करने वाली महिलाओं ने पार्षद पर जबरन वसूली सहित उनसे अभद्रता करने का आरोप लगाया था। जबकि पार्षद ने उनके साथ रंजिशन मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पार्षद की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

पैसे उगाही में लगे एएचओ

क्षेत्र में 16 परिवार रहते हैं, वहां कई दिनों से कीचड़ की वजह से परेशानी हो रही थी, जिसको लेकर मैंने कॉल किया था, लेकिन एएचओ ने ऑडियो में कांट-छांट कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रहता हूं। 
अरविंद वर्मा, पार्षद, वार्ड-48


संबंधित समाचार