भोपाल। स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की भागीदारी को शामिल करने के लिए नगर निगम ने शहर के 85 वार्डों में प्रतियोगिता शुरू कर दी है। जिसके तहत इन वार्डों में स्वच्छता के मापदंडों के आधार पर सबसे स्वच्छ वार्ड को सम्मानित किया जाएगा।
शनिवार को नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की मौजूदगी में शहर के दो दर्जन पार्षदों और अफसरों को स्वच्छ वार्ड बनाने के लिए प्रजेंटेशन दिया गया। इस प्रतियोगिता में दो सौ अंक रहेंगे, जिसमें स्वच्छता से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के लिए सौ अंक तय किए गए हैं।
वार्ड में जीरो वेस्ट इवेंट के भी मिलेंगे नंबर
वार्ड में हर माह कम से कम एक जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन, वार्ड में स्वच्छता चैम्पियन का सम्मान समारोह आयोजन और वार्ड में स्वच्छ स्कूल, रहवासी संघ, स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ होटल, स्वच्छ सरकारी संस्थान और स्वच्छ अस्पताल में से कम से कम दो श्रेणियों में स्वच्छ रैकिंग का आयोजन को शामिल किया है।
प्रतिस्पर्धा में यह बिंदु किए गए शामिल
स्वच्छतम वार्ड प्रतिस्पर्धा में घरों, परिसरों से गीला और सूखा कचरा कलेक्शन, थोक कचरा निकालना, रहवासी संघ, आवासी परिसरों में गीले कचरे की कम्पोजिटिंग और बायो मैथेनाइजेशन प्रक्रिया, धूल रहित ग्रीनरी, वार्ड क्षेत्र की दुकानों, बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाना, बर्तन बैंक, थैला बैंक का उपयोग करना, वार्ड में खुले में कचरा, यूरिनेशन व पालतू जानवरों की गंदगी पर रोक लगाने को शामिल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हर माह महापौर द्वारा तीन वार्डों को श्रेष्ठ स्वच्छता वाले वार्ड के रूप में घोषित किया जाएगा।