भोपाल। मेट्रो के प्रायोरिटी रूट करोंद से एम्स का काम अड़चनों की वजह से अटका हुआ है, जबकि पहले फेस सुभाष नगर से एम्स का काम भी अधूरा पड़ा है। हबीबगंज रेलवे क्राॅसिंग पर स्टील ब्रिज लगा दिए गए हैं, लेकिन काम पूरा नहीं होने से सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का ट्रायल रन नहीं हो पा रहा है।
गुरुवार को मेट्रा रेल कारपोरेशन के प्रबंधक संचालक एस कृष्ण चैतन्य ने अफसरों के साथ रूट का जायजा लिया। उन्होंने मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस स्टेशन के साथ-साथ सुभाष नगर डिपो का निरीक्षण किया। वह सबसे पहले एम्स स्टेशन पहुंचे, जहां एम्स अस्पताल और बीडीए काॅलोनी, कॉम्प्लेक्स दोनों ओर बन रहे एंट्री-एक्सिट गेट का निरीक्षण किया। इसके बाद वह रानी कमलापति स्टेशन से डीआरएम ऑफिस स्टेशन को जोड़ने वाले स्टील ब्रिज और कम्पोसीट ब्रिज पर शेष बचे ट्रैक देखने भी पहुंचे। उन्होंने डिपो के टेक्निकल वर्क को भी समय पर निपटाने की हिदायत अफसरों को दी।