होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Metro News : सुभाष नगर-एम्स मेट्रो रूट पर दूसरा स्टील ब्रिज रखने गर्डर किए गए लांच

Bhopal Metro News : सुभाष नगर-एम्स मेट्रो रूट पर दूसरा स्टील ब्रिज रखने गर्डर किए गए लांच

भोपाल। सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो रूट की सबसे बड़ी रुकावट स्टील ब्रिज का काम लगभग पूरा होने वाला है। रेलवे ट्रैक के ऊपर 400 टन वजनी स्टील ब्रिज रखने के बाद अब सोमवार को मेट्रो कंपनी ने डीआरएम तिराहे पर सड़क के ऊपर स्टील ब्रिज के लिए गार्डर लांच कर दिए गए। अब इसमें 200 टन बजनी 48 मीटर लंबा स्टील ब्रिज रखा जाएगा। ब्रिज रखने के बाद ऊपर से मेट्रो और नीचे से गािड़यां गुजरेंगी। हबीबगंज डीआरएम ऑफिस के पास मेट्रो रेलवे ट्रैक और सड़क के ऊपर से गुजरेगी।

 इसके लिए रेलवे ट्रैक और सड़क के ऊपर स्टीट ब्रिज बनाए गए हैं। इसमें से एक 65 मीटर लंबा और 400 टन वजनी स्टील ब्रिज रेलवे ट्रैक के ऊपर एक सप्ताह पहले ही रखा जा चुका है, जबकि अब सड़क के ऊपर स्टील ब्रिज रखने का काम शुरू किया गया है, जिसके तहत सोमवार को सड़क के ऊपर गार्डर लांच किए गए। अब इसके ऊपर स्टील ब्रिज रखा जाएगा। दोनों ब्रिज रखने के बाद इसमें ट्रैक बिछाया जाएगा, जिसमें मेट्रो दौड़ेगी। पहला रेलवे ओवरब्रिज और दूसरा कंपोजिट ब्रिज है। यह दोनों ब्रिज राजस्थान के अलवर में बनकर तैयार हुए हैं, हालांकि इनकी असेंबलिंग भोपाल में की गई है।


संबंधित समाचार