होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Metro News : करोंद में मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद मेट्रो के पिलर बनना शुरू

Bhopal Metro News : करोंद में मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद मेट्रो के पिलर बनना शुरू

भोपाल। एस कृष्ण चैतन्य आईएएस प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो सम्पूर्ण कॉरिडोर के तहत एलेवेटेड कोरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत सुभाष नगर डिपो से हुई, जहां उन्होंने डिपो में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसमें आग्जिलरी सब स्टेशन, ऐड्मिन बिल्डिंग मे कंट्रोल रूम सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं प्रगति समीक्षा की। इसके बाद करोंद मेट्रो स्टेशन एवं वायाडक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली, जिसमे अधिकारियों ने बताया कि वायाडक्ट के कार्य द्रुत गति से चल रहे है। एमडी ने अन्य स्टेशन की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। प्रबंध संचालक द्वारा प्रोजेक्ट से जुड़े सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि आपसी सामंजस्य से तालमेल बनाकर सभी कार्य तय समयसीमा मे पूर्ण कर लिए जाएं। प्रबंध संचालक द्वारा निर्देश दिए कि डिपो एवं स्टेशन पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर दिन रात दोनों शिफ्ट मे कार्य किए जाएं।

सुभाष नगर डिपो से शुरू किया निरीक्षण

सुभाष नगर डिपो से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने प्रशासनिक भवन सहित इंस्पेक्शन-बे इत्यादि में चल रहे निर्माण कार्य तथा सिस्टम वर्क का अवलोकन किया। एमडी चैतन्य ने अधिकारियों से डिपो मे प्राइऑरटी कॉरीडोर के तहत मेट्रो ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखते हुए शेष बचे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करें, ताकि प्राइऑरटी कोरिडोर मे मेट्रो का संचालन शीघ्र शुरू किया जा सके।प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन, निदेशक सिस्टम, अजय गुप्ता निदेशक प्रोजेक्ट्स व विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक के साथ साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 


संबंधित समाचार