भोपाल। सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन होते ही एम्स तक मेट्रो का ट्रायल रन जल्दी ही होगा। इसके लिए ट्रैक पहले ही बिछ चुका है। जबकि ट्रैक के साथ बिछने वाली थर्ड लेन भी बिछ चुकी है, लेकिन डीआरएम ऑफिस के आसपास यह लेन अधूरी है। इसे बिछाने का काम चल रहा है। इसके बिछने के बाद सुभाष नगर से एम्स तक ट्रायल रन होगा।भोपाल मेट्रो कंपनी के सुभाष नगर से एम्स तक करीब 8 स्टेशन बने हैं, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इन स्टेशनों का काम चलता रहेगा, इनके पूरा होने से पहले ही ट्रायल रन किया जा सकता है। एक साल पहले सुभाष नगर से रानी कमलापति तक मेट्रो का ट्रायल रन हुआ था। उस दौरान भी स्टेशन पूरी तरह से तैयार नहीं थे। उसके बाद से रानी कमलापति तक मेट्रो की सभी ट्रेन रन कर रही हैं। क्योंकि यहां तक ट्रैक के साथ ही थर्ड लेन का काम पूरा होने के साथ फिनिशिंग भी हो चुकी है। इसके बाद एम्स तक ट्रायल रन के लिए रेलवे क्रासिंग और डीआरएम चौराहे पर स्टील ब्रिज बनने के बाद ट्रैक बिछने के बाद से इस ट्रायल रन का इंतजार चल रहा है।