भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित बाबूलाल गौर कॉलेज के पास मंगलवार बुधवार दरमियानी रात बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के साथ लूट कर दी। बाबूलाल गौर काॅलेज चौराहे के पास बदमाशों ने इंजीनियर को घेर लिया और मोबाइल, पर्स समेत बैग छीनकर भाग निकले। इसके पहले स्कूटर सवार लुटेरों ने कोहेफिजा में भी एक बुजुर्ग और एक युवती का भी मोबाइल झपटा है।
जानकारी के अनुसार रजनीश चौहान (42) सुरभी वैष्ण धाम, नियर रीगल टाउन अवधपुरी में रहते हैं। वह भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं और इन दिनों उनकी ड्यूटी इटारसी में हैं। मंगलवार रात ड्यूटी कर वह इटारसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक से अवधपुरी अपने घर जाने के लिए निकले। रजनीश महात्मा गांधी चौराहा पिपलानी स्थित बाबूलाल गौर काॅलेज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से दो बाइक पर आए आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। रजनीश कुछ समझ पाते, उसके पहले ही बदमाशों ने उनका मोबाइल, पर्स और कंधे पर लटका बैग छीन लिया। लूट की वारदात के बाद बदमाश अपनी अपनी बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकले।
घबराहट के कारण सुबह की शिकायत
सरेराह दो बाइक से आए लुटेरों द्वारा की गई वारदात से रजनीश दहशत में आ गए थे। डर के कारण वह उनकी बाइक के नंबर भी नहीं देख सके। लूटे गए बैग के अंदर मोबाइल, चार्जर, आधार कार्ड, रेलवे का आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का आरसी कार्ड और पर्स में नगद रुपए थे। बुधवार की सुबह उन्होंने पिपलानी थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
हुलिए के आधार पर की जा रही तलाश
बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाश स्कूटर पर थे। स्कूट चलाने वाले युवक ने काले रंग की जर्किन पहनी थी, जबकि पीछे बैठे युवक ने हुडी पहन रखी थी। पुलिस घटनास्थल और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूटर सवार बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बुजुर्ग और युवती का मोबाइल झपटकर भागे बदमाश
बदमाशों ने दो अन्य वारदात कोहेफिजा थाना क्षेत्र मिलन शादी हॉल के पास मंगलवार शाम स्कूटर सवार दो बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग और युवती के हाथ से मोबाइल झपट लिया। राहगीरों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से स्कूटर चलाते हुए भाग निकले। बुजुर्ग और युवती की शिकायत पर पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सैयद जफर अब्बास जैदी (62) मिलन शादी हाल के पास अहमदाबाद पैलेस रोड कोहेफिजा में रहते हैं और खेती किसानी करते हैं।
मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे वह मिलन शादी हाल के पास सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच स्कूटर पर सवाह दो युवक सैफिया काॅलेज ग्राउंड की तरफ से उनके पास पहुंचे और हाथ से 17 हजार रुपए कीमत का मोबाइल छीनकर भूत बंगले की तरफ भागे। जैदी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों का पीछा करना शुरू किया।
वह लोग जब कोहेफिजा ब्रिज के पास पहुंचे तो देखा कि दो युवतियां भी उन्हीं स्कूटर सवार बदमाशों के पीछे शोर मचाते हुए भाग रही हैं। पूछताछ करने पर एक युवती मेघा प्रजापति (23) निवासी विजय नगर चांदबड़ स्टेशन बजरिया ने बताया कि दोनों बदमाशों ने उनके हाथ से 12 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन छीना है। उसके बाद जैदी और मेघा ने थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई।