भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित बैरसिया रोड पर शनिवार देर रात चाय की दुकान बंद कराने पहुंचे आरक्षक के साथ चाय की दुकान के संचालक ने गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी कर दी। वह कहने लगा कि तुम जानते नहीं हो मेरा नाम बबलू है और इलाके का बड़ा बदमाश रह चुका हूं, अभी बदमाशी छोड़कर व्यापार करने लगा हूं। थाना पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और झूमाझटकी करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गौतम नगर थाने में पदस्थ आरक्षक आकाश चौहान व लोकेन्द्र सिंह की शनिवार को चार्ली में ड्यूटी थी। वे इलाके के भ्रमण पर निकले। इस दौरान बैरसिया रोड पर उन्हें चाय की दुकान नजर आई। दुकान पर भीड़ इकट्ठा हो रही थी। आरखक आकाश ने दुकान संचालक बबलू उर्फ गुलफाम को दुकान बंद करने के लिए कहा। इस पर गुलफाम ने दुकान बंद करने से मना कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने कहा कि मैं पुराना बदमाश हूं।
बदमाशी छोड़कर काम-धंधा करने लगा हूं, लेकिन बदमाशी अब भी नहीं भूला हूं। इतना कहकर गुलफाम ने सिपाहियों के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर पुलिसकर्मी बबलू उर्फ गुलफाम को थाने लेकर आ गए। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 132, 221 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी बबलू उर्फ गुलफाम पर चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कुल 18 अपराध दर्ज हैं।