होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : अकाउंटेंट से लूट करने वाले निकले बंसल के पूर्व कर्मचारी, दो लाख की लूट में 75 हजार बरामद

Bhopal Crime News : अकाउंटेंट से लूट करने वाले निकले बंसल के पूर्व कर्मचारी, दो लाख की लूट में 75 हजार बरामद

भोपाल। गोविंदपुरा पुलिस ने रचना टॉवर, सुभाष नगर विश्राम घाट के पास बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट से चाकू की नोंक पर दो लाख रुपए लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से 75 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। आरोपियों में से एक बंसल कंपनी का पूर्व ड्राइवर है। उसे फरियादी अकाउंटेंट ने नौकरी से निकाल दिया था। इसी का बदला लेने उसने लूट की साजिश रची थी। 

डीसीपी जोन-टू संजय अग्रवाल के बताया कि नेताजी हिल्स कोलार रोड निवासी दीपेश जोशी (45) बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में अकाउंटेंट हैं। एक फरवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे वह बंसल वन हबीबगंज से ऑफिस के खर्चे का पैसा दो लाख रुपए अपने पिट्ठू बैग में रखकर गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र आॅफिस जा रहे थे। इसी बीच रचना टॉवर के सामने गोविंदपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर सुभाष नगर विश्राम घाट के पास दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर उनसे नोटों भरा बैग छीन लिया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से रूटमैप किया तैयार 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल से लेकर बंसल वन गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र तक करीब 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज से तैयार रूटमेप, हुलिए व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही नौशाद (24) निवासी ऐशबाग, आमिर बैग (23) निवासी बाग फरहत अजा व तल्हा खान (25) निवासी सोनिया कॉलोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपने दो अन्य साथियों इमरान व अमन उर्फ भय्यू के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया।

आरोपी नौशाद ने रची लूट की साजिश

आरोपी नौशाद समेत दो आरोपी बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं। इनमें से खासतौर से नौशाद ने लूट की साजिश रची थी। दरअसल आरोपी नौशाद वहां ड्राइवर था। कुछ दिन पहले उसे दीपेश जोशी ने नौकरी से निकाल दिया। इसी का बदला लेने के लिए नौशाद ने लूट की साजिश रची और आमिर, तल्हा, इमरान व अमन उर्फ भय्यू को शामिल कर लिया। इनमें से इमरान व अमन फिलहाल फरार हैं। दोनों फरार आरोपी इमरान व अमन आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फरियादी के बयान के बाद पूर्व कर्मचारी नौशाद पर संदेह हुआ था।

फरार आरोपियों के पास लूट की शेष रकम

एसआई जीपी जोशी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सूने स्थान पर जाकर आरोपियों ने रकम बांट ली थी। इसमें नौशाद, अमिर व तल्हा के हिस्से में 25-25 हजार रुपए आए थे, जबकि शेष सवा लाख रुपए इमरान व अमन ने अपने पास रखे थे। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही शेष रकम बरामद हो सकेगी। 


संबंधित समाचार