भोपाल। डिजीटल अरेस्ट और साइबर ठगी की घटनाएं तमाम हिदायतों और पुलिस के जागरुकता प्रयासों के बाद भी नहीं रुक रही हैं और भोले-भाले लोग इनकी बातों में आकर अपने जीवनभर की कमाई पलभर में ही गंवा रहे हैं। हाल ही में साइबर ठगों ने राजधानी की 72 साल की एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 44 लाख रुपए ठग लिए। ठग ने कॉल कर मनी लांड्रिंग के प्रकरण में जेल जाने का डर दिखाया था।
जालसाजानें ने पहले मोबाइल सर्विस बंद करने की कही बात
जानकारी के अनुसार निरन खट्टर (72) श्यामला हिल्स रोड, भारत भवन के पास भोपाल में रहती हैं और गृहिणी हैं। करीब साढ़े 3 महीने पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से कॉल आए। कॉलर ने बताया कि आपके मोबाइल से गलत काल किए जा रहे हैं, इसलिए हम मोबाइल सर्विस बंद कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आपके केनरा बैंक स्थित अकाउंट से मनी लांड्रिंग की जा रही है, इसलिए केस दर्ज किया जाएगा।
पांच बार में ट्रांसफर कराए 44 लाख रुपए
महिला के मोबाइल पर दूसरे नंबर से काॅल आया और बताया कि आपको ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां जज सुनवाई करेंगे। डरी महिला ने एचडीएफसी, एक्सिस और एयू बैंक के 4 बैंक खाते बता दिए। उसके बाद जालसाजों ने जेल होने से बचाने के नाम पर महिला से पांच बार में कुल 44 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
नहीं आए रुपए तो हुआ ठगी का अहसास
जालसाजों ने कहा था कि अगर आप कसूरवार नहीं तो 15 सितंबर 2024 तक सारे रुपए लौटा दिए जाएंगे। 15 सिंतबर के बाद उनके पैसे नहीं लौटे और कोई मैसेज भी नहीं आया तो महिला को ठगी का अहसास हुआ।