होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : कोलार क्षेत्र से 3 मौसेरी बहनें जहांगीराबाद से 2 बहनें गायब

Bhopal Crime News : कोलार क्षेत्र से 3 मौसेरी बहनें जहांगीराबाद से 2 बहनें गायब

भोपाल। कोलार इलाके से एक साथ तीन छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है। इनमें दो छात्राएं नाबालिग हैं। ये तीनों आपस मे मौसेरी बहनें बताई जा रही हैं। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं जहांगीराबाद इलाके में एक साथ दो नाबालिग बहने घर से गायब है। उनका अभी कुछ पता नहीं चला है।  कोलार से लापता तीनों छात्राओं का इंदौर में होने का पता चल रहा है। पुलिस के मुताबिक राजहर्ष कालोनी निवासी 19 वर्षीय रक्षिता उर्फ स्नेहा पुत्री अभिषेक अप्पा कक्षा दसवीं की छात्रा है। वह रविवार को अपने सहेलियों के साथ न्यूमार्केट फिल्म देखने गई थी।

 वहां से लौटने पर उसके भाई अभिषेक ने उससे मोबाइल छीन लिया था और जमकर फटकार लगाते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर वह रविवार शाम अचानक घर से एक बैग में कपड़े लेकर गायब हो गई। परिजनों ने उसकी एक दिन तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान प्रियंका नगर निवासी कक्षा आठवी की छात्रा 15 वर्षीय गुनगुन पड़ौस में रहने वाली अपनी मौसी की लड़की और नौवमीं की छात्रा 14 वर्षीय तनु के साथ गायब हो गई। दोनों घर से पास की दुकान पर कुछ सामान लेने का कहकर निकली थीं। 

गुनगुन और तनु न तो अपने साथ कपड़े ले गई हैं और न ही घर से मोबाइल और पैसा। आशंका है कि तीनों ही छात्राएं एक साथ ही गायब हुई हैं। इधर यह भी पता चला है कि गायब होने वाली किशोरियों में एक ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई को मैसेज किया है और बताया है कि हम इंदौर में सेफ है। पुलिस इस मैसेज की तस्दीक कर रही है।अशोकागार्डन और गोविंदपुरा से भी छात्राएं गायब : वहीं अशोकागार्डन से 17 वर्षीय छात्रा गायब हुई हैं। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई हैं। वहीं गोविदपुरा बरखेड़ा पठानी से 19 वर्षीय छात्रा गायब हुई हैं। पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है।

 सीसीटीवी में जाते हुई दिखीं

जहांगीराबाद इलाके में बोगदा पुल के पास रहने वाली दो सगी बहनें सोमवार दोपहर से एक साथ गायब हैं। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाशा, नहीं मिलने पर जहांगीराबाद थाने में मामले की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय पल्लवी और 14 स्वाति दोनो सगी बहनें है।  पुलिस ने घर के आसपास सीसीटीवी चेक किए तो खुलासा हुआ कि दोनो बहनें बैग लेकर बाहर जाती नजर आ रही हैं।  पुलिस तलाश में जुटी है।


संबंधित समाचार