होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Bus Service : पांचवें दिन भी नहीं चली 149 सिटी बसें, करीब 50 हजार यात्री परेशान

Bhopal Bus Service : पांचवें दिन भी नहीं चली 149 सिटी बसें, करीब 50 हजार यात्री परेशान

भोपाल। राजधानी में पांचवे दिन भी 149 सिटी बसों के न चलने से करीब 50 हजार से ज्यादा यात्री परेशान होते रहे। एक माह में इन बसों के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशान पास बनवाने वाले यात्री हो रहे हैं। इन यात्रियों ने इस माह अभी तक पास ही नहीं बनवाए, क्योंकि आगे भी इन बसों के चलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। जबकि यह बसें न चलने से मंडीदीप जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। यात्रियों का कहना है कि बीसीएलएल कंपनी और नगर निगम के बीच सामंजस्य न होने से लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं।शहर के 6 रुटों पर चलने वाली 149 लो फ्लोर बसों के पहिए पिछले पांच दिनों से थमे हुए हैं । इसके चलते उक्त रूट के हजारों बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

टिकट एजेंसी और बस ऑपरेटर में विवाद

विवाद की असली वजह टिकट एजेंसी चलो एप ने प्रति किमी दी जाने वाली राशि घटाने की मांग की है। इसका विरोध बस ऑपरेटर मां एसोसिएट द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में बीसीएलएल के अफसरों ने बस आॅपरेटर से बात की गई। बस ऑपरेटर प्रति किलोमीटर से दी जाने वाली राशि को घटाने की मांग को नहीं स्वीकार रहा है। इस वजह से यह मामला उलझा हुआ है। शहर के 115, 113, 116, 205, 204, 208, एसआर 8, टीआर 1, 2,  311 और 106 रूट पर बसों के नहीं चलने से रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि उनके आपसी मसले में शहर की जनता बेवजह परेशान हो रही है।


संबंधित समाचार