होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भाटापार विधायक इन्द्रसाव के PSO ने गोली मारकर की आत्महत्या, जशपुर का था निवासी, जांच में जुटी पुलिस ...

भाटापार विधायक इन्द्रसाव के PSO ने गोली मारकर की आत्महत्या, जशपुर का था निवासी, जांच में जुटी पुलिस ...

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार भाटापार जिले बड़ी  खबर सामने आई है। जहां भाटापार के विधायक इन्द्रसाव के PSO ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम दिगेंद्र गागड़ा है, जो जशपुर का मूल निवासी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जेईपीसी 30 राउंड वाली गन से पीसीओ दिगेंद्र ने तीन गोली खुद के सिर पर चलाकर आत्महत्या की है। 

मौके पर पहुंची विभाग टीम : 

ये पूरी घटना विधायक इन्द्र साव के निवास के पास बने एक क्वार्टर में हुई है। वहीं इस मामले की जानकारी के मिलते ही मौके पर पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक और भाटापारा पुलिस  की टीम ने अपनी जांच शुरु कर दी है। पीसीओ की कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं घटना स्थल से गोली के खाली खोखे और मोबाइल मिले हैं।

यहां करता था ड्यूटी :

यह दर्दनाक हादसा भाटापारा विधायक के निवास स्थल के पास बने क्वार्टर में हुआ है, जहां पर डीगेंद्र गागड़ा ड्यूटी के दौरान रहा करता था। प्राथमिक जांच में के मुताबिक ये आत्महत्या मामला बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस टीम इस केस से जुड़े सभी पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है।  


संबंधित समाचार