भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हो रही। जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी, जितेंद्र सिंह, विवेक तन्खा सहित कई नेता शामिल है। जो पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर रहे है। बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि जमीनी स्तर, ब्लॉक पर काम कैसे करना है, इस पर चर्चा जारी है। राजनीतिक विषयों पर भी मंथन होगा।
बीजेपी ने जो वादे किए वह पूरे नहीं हुए
इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि जो वादे किए वह पूरे नहीं हुए। जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि परमानेंट इनवाईटी की मीटिंग भी है और प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी। पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियां दी जाएगी। जो नेता भोपाल में नहीं है वह वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे।
कमलनाथ और दिग्विजय ने बैठक से बनाई दूरी
दो दिवसीय होने वाली इस बैठक के पहले दिन में जहां पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। तो वही दूसरी तरफ कमलनाथ और दिग्विजय बैठक में शामिल नहीं हुए। न ही नकुल नाथ बैठक में शामिल हुए जबकि वो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य है। हालांकि कुछ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़े।
यह नेता बैठक में शामिल
बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, समिति के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और अशोक सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , एन.पी. प्रजापति, डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो, ओमकार सिंह मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय दत्त, रणविजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी, मनोज चौहान, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे आदि बैठक में उपस्थित हैं।
कल होगी नई टीम (कांग्रेस कार्यकारिणी) की बैठक
बता दें कि आज से दो दिन तक कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी व एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी। वहीं कल 22 नवंबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम (कांग्रेस कार्यकारिणी) की बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। कांग्रेस कमेटी की तरफ से सभी सीनियर नेता और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।