
रायपुर: नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर एक दुखद घटना घटी। जहां बर्खास्त प्रशिक्षित सहायक शिक्षिका प्रिया मंडावी को रात के समय बिच्छू ने डंक मार दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। साथी शिक्षकों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है, स्थिति नाजुक बनी हुई है।
चीख-पुकार सुनकर उठे बाकि शिक्षिकाएं:
दरअसल, प्रदेश भर से पहुंचे बर्खास्त प्रशिक्षित सहायक शिक्षक बहाली की मांग को लेकर पिछले चार महीने से नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 12 अप्रैल की रात डेढ़ बजे के आसपास, बैस भवन में सो रही प्रिया को बिच्छू ने डंक मार दिया। महिला शिक्षिका की चीख-पुकार सुनकर अन्य महिला शिक्षिकाएं भी जाग गई और महिला के पास पहुंची।
सूचना के आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस:
जिसके बाद डायल 112 को फोन कर एम्बुलेंस को जानकारी दी गई। लेकिन घटना के आधे घंटे बाद भी जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचा तो साथी सहायक शिक्षकों ने बाइक पर घायल शिक्षिका को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। महिला की स्थिति को देखते हुए रात में ही उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि शिक्षिका प्रिया मंडावी की हालत गंभीर है और उनका उपचार जारी है।
धरना स्थल में आये दिन जान का खतरा बना होता है:
धरना स्थल में मौजूद शिक्षिकाओं ने बताया कि धरना स्थल में सांप, बिच्छू निकलते रहते है। आये दिन जान का खतरा बना होता है। इसके बाद भी वे लोग बहाली की मांग को लेकर पिछले चार महीने से तूता प्रदर्शन स्थल पर डटे हुये है। महिलाओं ने शिकायत की है कि धरनास्थल पर न ही पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय की व्यवस्था है।