रायपुर। नए साल के पहले दिन ही बीजेपी दफ्तर के बाहर नौकरी से निकाले जाने के विरोध पर सहायक शिक्षकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। B.ED सहायक शिक्षक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, जिनसे प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय चर्चा कर रहे है. पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. नौकरी से निकाले जाने पर विरोध कर रहे हैं.
सहायक शिक्षकों की मांग है कि शिक्षा विभाग के अन्य पदों पर समायोजन हों, जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा धरने पर बैठे रहेंगे. धरने से हटाने पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है.
B.Ed सहायक शिक्षकों की समायोजन की मांग को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार ने इस विषय में विचार विमर्श किया है, सरकार ने बहुत चीजें सोची है.