महेश्वर। मोनालिसा भोसले की कहानी डिजिटल प्लेटफॉर्म की शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है। 16 साल की इस खूबसूरत लड़की ने एक महीने में ही इंटरनेट पर अपनी जगह बना ली है और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली इस लड़की को यह नहीं पता था कि एक कंटेंट क्रिएटर का वीडियो उसकी पूरी जिंदगी बदल देगा। उसकी प्यारी मुस्कान और खूबसूरत आंखों ने लोगों का दिल छू लिया। आज वह इंस्टाग्राम पर 404K फॉलोअर्स की मालिक है और एक्स पर भी उसके 20.6K फॉलोअर्स हैं। फिलहाल, वह मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं।
मोनालिसा के लिए यह सफर आसान नहीं था। महाकुंभ में मिली अचानक लोकप्रियता से वह थोड़ी घबराई थीं और फिर वह अपने घर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर लौट आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स बन चुके थे। 28 जनवरी को मोनालिसा ने एक पोस्ट में लिखा था, "एक साधारण लड़की के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है कि इंदौर लौटने के बाद भी लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। मुझे आप सभी के सपोर्ट की ज़रूरत है। हम जल्द ही महाकुंभ में फिर मिलेंगे।"
मोनालिसा सोशल मीडिया पर लगातार छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें वह अपने गांव की जिंदगी, रीति-रिवाज और प्रेरणादायक संदेश साझा करती हैं। वह एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई भी कर रही हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर प्रेरणादायक संदेश मिलते हैं।