रायपुर : छत्तीसगढ़ में PCC चीफ दीपक बैज कल बस्तर संभाग में छग न्याय पदयात्रा निकालेंगे। इस बीच खुटपदर से जगदलपुर तक बैज 13 किमी पदयात्रा करेंगे। इसके साथ ही नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का विरोध करेंगे। बता दें ये पदयात्रा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मांग को लेकर की जाएगी। इस दौरान बस्तर की पदयात्रा में स्थानीय नेता भी यहां शामिल होंगे।
इन मांगों के किए जाएंगे विरोध :
जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी को बस्तर में दीपक बैज पदयात्रा करेंगे, और 4 सूत्रीय मांग लेकर ये खूटपदर से जगदलपुर तक छग न्याय पदयात्रा निकालेंगे। जहां पर बस्तर में NMDC मुख्यालय को लगाने की मांग करेंगे। साथ ही नागनार स्टील प्लांट विनिवेशीकरण को लेकर भी इस बीच विरोध किए जाएंगे।
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक :
इस न्याय यात्रा से पहले आज रायपुर में महापौर एजाज ढेबर कांग्रेस के पार्षद दल के साथ आखिरी बैठक करेंगे। बतादें कि नगर निगम में ढेबर कार्यकाल अब केवल तीन दिन शेष है। उन्होंने प्रशासक को MIC की शक्तियां सौंपी है, दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी अब तक अधूरी है। इसके साथ ही नागरिकों को हस्ताक्षर सहित कई कामों के लिए अब समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।