दमोह : बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह की विवादीद टिप्पणी ने देशभर में बवाल मचा रखा है। जिसको लेकर देश सहित मध्यप्रेश की जनता में काफी आक्रोश है। तो वही दूसरी तरफ दमोह में अज्ञात लोगों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। वही सूचना पर मौके पर पहुंची ने मामले को संज्ञान में लेकर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की।
मामला कोटा गांव का
यह पूरा मामला कोटा गांव का है। जहां असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। आज सुबह जब लोगों ने मूर्ति को देखा तो उसका एक हाथ क्षतिग्रस्त था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय आसामाजिक तत्वों ने इस हरकत को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात सामाजिक तत्वों के खिलाफ पटेरा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रतिमा को जल्दी किया जाएगा दुरुस्त
जिले के एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक देर रात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया। हालांकि प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि प्रतिमा को जल्दी से दुरुस्त करके लगवा दिया जाएगा और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा x पोस्ट कर जानकारी दी गई।