होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

ATF Price Hike : एयरलाइंस कंपनियों को झटका, ATF फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ सकता है फ्लाइट टिकट के दाम 

ATF Price Hike : एयरलाइंस कंपनियों को झटका, ATF फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ सकता है फ्लाइट टिकट के दाम 

ATF Price Hike Today : एयरलाइंस कंपनियों को महीने के पहले दिन झटका लग गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 दिसंबर से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे अब एयरलाइंस के हवाई किराये में बढ़ोतरी कर सकती है जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। तेल कंपनियों ने एक दिसंबर से ATF की कीमत को 13,181.2 रूपये प्रति किलोलीटर बढ़ा दिया है।  इससे दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 91,856.84 रूपये प्रति किलोलीटर हो गई है। 

ATF Price Hike Today : इसके आलावा कोलकाता में एटीएफ 94,551.63 रूपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में  85,861.02 रूपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 95,231.49 रूपये प्रति किलोलीटर मिल रहा है। 2,941.5 रूपये किलोलीटर बढ़ाई गई थी। इससे एयरलाइंस का परिचालन खर्च तेजी से बढ़ रहा है। 

ATF Price Hike Today : एयरलाइन्स को महीने के पहले ही दिन झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 दिसंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ा दिये हैं। इससे अब एयरलाइन्स भी हवाई किराये में बढ़ोतरी कर सकती हैं, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से एटीएफ की कीमत को ₹13,181.2 प्रति किलोलीटर बढ़ा दिया है। इससे दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत ₹91,856.84 प्रति किलोलीटर हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में एटीएफ ₹94,551.63 प्रति किलोलीटर, मुंबई में ₹85,861.02 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में ₹95,231.49 प्रति किलोलीटर मिल रहा है। 

ATF Price Hike Today : एक्सपर्ट्स का मानना है कि एटीएफ महँगा होने से एयरलाइंस हवाई कीमतों में 10 से 15 फीसदी का इजाफा कर सकती है। ऐसे में यात्रियों को महंगे में टिकट खरीदना पड़ जाएगा। डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में गिरावट आने से एटीएफ की कीमतों में इजाफा हो रहा है।   बता दें कि हवाई फ्यूल्स की लागत एयरलाइंस के कुल खर्च का करीब 40 फीसदी हिस्सा होती है।  


संबंधित समाचार