रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सदस्य नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने सदन में दोनों दिवंगतों के निधन का उल्लेख किया. इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सदन में श्रद्धांजलि दी.
अवैध कब्जा का मुद्दा उठा:
इसके बाद सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही प्रारंभ की गई, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मुद्दा उठाया, बिलासपुर जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का मुद्दा उठाया. कहा जिले के कई जगहों पर भूमि पर अवैध कब्जा हुआ, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा 2021 से 2024 सरकारी भूमि पर कब्जे की 563 शिकायतें प्राप्त हुई, सुशांत शुक्ला ने कहा कितने अफसरों पर कार्यवाही हुई. मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा अभी पट्टा वितरण नहीं हुआ, पिछली सरकार में गलत ढंग से गलत पट्टा बटा हो तो उसकी जांच कराएंगे. विधायक धरमजीत सिंह ने कहा- सरकारी जमीन पर अफरा तफरी हुई है. राजस्व मंत्री टंक राम ने कहा- शिकायतों की जांच कलेक्टर से कराएंगे.
इसके पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई:
विधानसभा में सबसे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज सत्र में पांच विधेयक पेश किए जाएंगे. द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. दिसंबर का सत्र ऐतिहासिक सत्र के रूप में माना जाएगा. 24 साल की यात्रा अब 2025 वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती वर्ष की शुरुआत की पहली बैठक थी. रजत जयंती वर्ष में साल भर विविध कार्यक्रम होंगे. शुक्रवार, शनिवार को छात्रों के अवलोकन के विधानसभा को खोला जाएगा. अगला शीतकालीन सत्र नए विधानसभा में होगा. वहीं बजट सत्र में राष्ट्रपति को बुलाने की तैयारी है.
उठा वन विभाग की अनापत्ति का मुद्दा :
प्रश्नकाल में विधायक प्रबोध मिंज ने सरगुजा जिले में सड़क निर्माण कार्य के लिए वन विभाग की अनापत्ति का मुद्दा उठाया, वन मंत्री से प्रश्न पूछते हुए कहा- सरगुजा जिले के किन किन मार्गों के निर्माण के लिए अनापत्ति मांगी गई, अनापत्ति कितनी सड़कों पर दी गई?, जिनके लिए अनापत्ति नहीं दी गई वो कब तक दी जाएगी. सड़कों के निर्माण के लिए कितने वृक्षों की कटाई की गई.
वन मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते हुए कहा- 2021- 22 से नवंबर 2024 - 25 तक कुल 25 मार्गों के निर्माण के लिए अनापत्ति मांगी गई है. सरगुजा वन मंडल अंतर्गत कुल 25 मार्गों के लिए अनापत्ति मांगी गई थी, जिसमें किसी भी प्रकार की अनापत्ति जारी नहीं की है.
सदन के पटल पर रखे गए विधेयक :
सदन के पटल पर विधेयक रखे गए, डिप्टी CM अरुण साव ने छत्तीसगढ़ नगरपालिका संशोधन अध्यादेश पटल पर रखा, मंत्री राम विचार नेताम अनुसूचित जनजाति आयोग का 18 वाँ वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा. मंत्री केदार कश्यप ने सहकारी विपणन की अंकेक्षण और वित्तीय पत्रक प्रतिवेदन पटल पर रखा. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रोगोपचार संबंधी अनुज्ञापन अधिनियम पटल पर रखा.
उठा धान खरीदी अव्यवस्था का मुद्दा:
रायपुर शून्यकाल में धान खरीदी अव्यवस्था का मुद्दा उठा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया. कहा - वर्तमान सरकार ने धान खरीदी में ध्यान नहीं दिया. जो व्यवस्था थी उसको बर्बाद कर दिया है, बारदाना की कमी, टोकन में ऑनलाइन और ऑफ में किसान पिसते जा रहे है. एक महीने से ऊपर हो गया एक तिहाई ही धान खरीदी हो पाई है. राइस मिलर हड़ताल पर है परिवहन हो नहीं रहा है. खरीदी केंद्रों में धान जाम है, कई जिलों में धान का उठाव नहीं हो रहा है.भूपेश बघेल ने उठाया सवाल सरकार में चलती किसकी है?
अजय चंद्राकर ने कहा- भूपेश बघेल सदन में भाषण न दें, चंद्राकर के बयान पर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. सदन में पक्ष विपक्ष में तीखी नोक झोंक चली. भूपेश बघेल ने कहा- सिमगा सोसायटी में धान की नमी के नाम पर किसानों से वसूली से लिए जा रहे है. सरकार किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती.