दिल्ली : Awadh Ojha joined Aam Aadmi Party: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के पहले ही ऑनलाइन क्लासेस देने वाले और कंट्रोवर्शियल बयानों से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले फेमस टीचर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ले ली है। आप पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई।
#WATCH | On joining the Aam Aadmi Party, Awadh Ojha says "I thank Arvind Kejriwal and Manish Sisodia for giving me the opportunity to work for education by joining politics. Education is such a medium which is the soul of the family, society and nation. Today, at the beginning of… https://t.co/LFS9130A1W pic.twitter.com/64qVJTmDcZ
— ANI (@ANI) December 2, 2024
Awadh Ojha joined Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (AAP) में आधिकारिक रूप से शामिल होने और सदस्य्ता ग्रहण करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को धन्यवाद देते हुए (Awadh Ojha) अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है। शिक्षा परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। मई राजनीति और शिक्षा में चुनना हो तो शिक्षा को चुनूंगा और यही उद्देश्य लेकर मैं राजनीती में आया हूँ।
Awadh Ojha joined Aam Aadmi Party: अवध ओझा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को कोचिंग की क्लास देते हैं। कोचिंग में वह पढ़ाई के बारे में भी बताते हैं इसके साथ साथ अन्य मुद्दों पर भी खुलकर बात करते हैं। उनके इसी अंदाज से कई लोग प्रभावित हैं जिससे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी संख्या में है। अवध ओझा के आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने से आप पार्टी को काफी अच्छा फायदा मिल सकता है।