होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अरुण साव पहुंचे तक्षशिला लाइब्रेरी: पढ़ाई-लिखाई के विषय में ली जानकारी, फरा-चटनी का लिया स्वाद

अरुण साव पहुंचे तक्षशिला लाइब्रेरी: पढ़ाई-लिखाई के विषय में ली जानकारी, फरा-चटनी का लिया स्वाद

रायपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव आज रायपुर स्थित तक्षशिला के सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे हुए हैं. जहां पर उन्होंने बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई-लिखाई के विषय में जानकारी ली है. इसके साथ ही लाइब्रेरी के किताबों की सुविधाओं और उपलब्ध के विषय में चर्चा की है. वहीं बच्चों के लिए कैंटीन में भी व्यवस्थाएं देखी है. और साव ने उन के साथ बैठकर सैंडविच, चाय और फरा-चटनी का स्वाद लिया है.

युवाओं ने ली सदस्यता:

इसके अलावा उन्होंने जय स्तंभ चौक के पास सतही 'आरंभ' इनक्यूबेशन सेंटर और मल्टी लेवल पार्किंग स्थित बीपीओ सेंटर का इस दौरान दौरा किया है. बतादें कि तक्षशिला लाइब्रेरी मोतीबाग में स्मार्ट रीडिंग जोन में रायपुर के नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर बनी हुई है. बतादें कि ये प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी के रूप में प्रख्यात है. युवा यहां 24 घंटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे ये सुविधा उन्हें 11 मार्च से उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं इस सुविधा के लिए शुल्क जमा कर 550 युवाओं ने इसकी सदस्यता ले ली है. 


संबंधित समाचार