डबरा : मध्य प्रदेश के डबरा में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी की बेटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज समुदान में पढ़ाई करती थी। जिसके शव को जब परिजनों ने फंदे से लटका देखा तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। तो वही बेटी की मौत को लेकर पिता ने चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बेटी को ब्लैक मेल किया जा रहा था। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। फ़िलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की दे रहे थे धमकी
यह पूरा मामला सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साईं विहार कॉलोनी का है। जहां पुलिस को बयान देते हुए मृतक के पिता ने कहा कि बेटी के साथ पढ़ने वाले छात्र अनुराग पचौरी जो की डबरा का रहने वाला है उसने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली और वायरल करने की धमकी दे रहा था। और अक्सर तंग किया करता था। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
अस्पताल प्रबंधन पर भी आरोप गंभीर आरोप
इतना ही नहीं मृतक के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है कि मेरी बच्ची के शव को पीएम हाउस तक ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा एंबुलेंस नहीं दी गई मैंने कई बार उनसे प्रार्थना की जबकि मैं एक रिटायर्ड फौजी हूं। बावजूद इसके मुझे सुविधा मुहैया नहीं करवाया गया। मुझे मजबूरन अपनी बच्ची का शव अपनी पर्सनल गाड़ी में रखकर पीएम हाउस लाना पड़ा।