रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के पगुराबहार गांव में में आयोजित किए गए 9 वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने सेना के वीर जवानों के बलिदान और साहस को नमन किया। इस दौरान सीएम ने भागलपुर निवासी 81 वर्षीय अरुण कुमार का सम्मान किया। जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी वीरता का प्रदर्शन कर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित हुए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और शाल भेंटकर उनके अदम्य साहस की सराहना की है।
सेनानियों के परिवारों को किया सम्मानित :
अपने युद्ध के अनुभव साझा कर अरुण कुमार ने देशसेवा के गौरवशाली क्षणों को याद किया। इस कार्यक्रम में जिले के तीन शहीद सेनानियों के परिवारों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इनमें शहीद राजेश बारा, शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा और शहीद अशोक राम भगत के परिजन यहां पर शामिल हुए थे। इन परिवारों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सीएम ने शहीद हवलदार शिमोन केरकेट्टा की पत्नी तेरेसा केरकेट्टा को चलने में हो रही कठिनाई को देखते हुए उन्हें व्हीलचेयर पर ही सम्मानित किया।