होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : इंदौर के बाद भोपाल में भी भीख देने पर होगी कार्रवाई, भरना पड़ सकता है भारी भरकम जुर्माना

BHOPAL NEWS : इंदौर के बाद भोपाल में भी भीख देने पर होगी कार्रवाई, भरना पड़ सकता है भारी भरकम जुर्माना

भोपाल : मध्य प्रदेश को करप्शन मुक्त के साथ साथ अब भिखारी मुक्त भी करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है। हालांकि इंदौर शहर में भीख मांगने पर प्रतिबंध के आदेश पहले ही जारी किया जा चुके हैं, तो वही अब राजधानी भोपाल में भी नियम लागू करने की तैयारी की जा रही हैं।  जिसके चलते अगर कोई भी युवती नए साल से भिखारी को भीख देता है तो उसके ऊपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

भीख देने पर लगेगा 1000 रूपए का जुर्माना 

दरअसल, राजधानी भोपाल को बैगर फ्री सिटी बनाने की कवायद में प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया। हाल ही में प्रशासन की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। जिसके तहत नए साल यानि की 2025 से अगर कोई व्यक्ति भीख देते पकड़ा जाता है तो उस पर 1000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुर्माने के अमाउंट को बढ़ाया जा सकता है। 

भिक्षुक गृह में सिखाए जाएँगे रोजगार के गुण

दरअसल, समाज कल्याण विभाग भिखारियों का पुनर्वास करने की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए 3000 भिखारियों को चिन्हित किया गया है। इतना ही नहीं विभाग ने 200 भिखारी की प्रोफाइल भी बनाई है। जिन्हे भिक्षुक गृह में रहकर रोजगार के गुण सिखाए जाएंगे। ताकि वो अपना जीवन यापन कर सके। 

 

 


संबंधित समाचार