
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पर्यावास भवन, सेक्टर-18 में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। जहां पर छग गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने पदभार ग्रहण किया है। इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री राम विचार नेताम,वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, निगम मण्डलआयोग के अध्यक्षगण, सांसदों, विधायकों व नगर निगम के महापौर, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। पदभार कार्यकम शुभारंभ मुख्यमंत्री और सम्माननीय अतिथियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर दीप प्रज्जवलन व आरती कर किया गया। वहीं इस दौरान मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष को मंत्री जी ओ.पी. चौधरी ने शुभकामनाएं दी वह अपना आभार व्यक्त किया।
सर्वोच्च पुरस्कार से किया सम्मानित :
छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में मण्डल द्वारा आवासीय योजना के तहत "अटल विहार योजना" फेस-2 के लिए 2000 एकड़ भूमि चिन्हांकित की है। जिसमें आवास निर्माण की योजना प्रथम चरण में 5000 तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि आवास मंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशन में वन टाईम सेटलमेंट योजना लाई गई है। जिसके लिए मण्डल की लगभग 102.00 करोड़ की रिक्त संपत्ति का विक्रय किया है। छत्तीसगढ़ का यह भवन एकमात्र नेटप्लस एनर्जी बिल्डिंग है, जिसमें बिजली खपत 80 प्रतिशत कम है। इस भवन के निर्माण और आर्किटेक्ट डिजाईन के लिए मण्डल को निर्माण के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार सी.आई.डी.सी. अवार्ड "विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया है।
विभिन्न योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास :
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिवार के 07 सदस्यों को अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान ही मंच पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में गृह निर्माण मण्डल के विभिन्न 08 आवासीय योजनाओं के लिए लगभग 670 करोड़ की लागत आई है जिसका शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।