Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट की बैठक में आज सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने प्रदेश में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा किसानों को देने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा।
किसानों को मुआवजे का ऐलान
सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम मोहन ने कलेक्टरों को नुकसान फसलों का सर्वे करने का निर्देश जारी किया है। सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है, किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में उज्जैन में विक्रम महोत्सव का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट में लगी मुहर
मोहन सरकार की कैबिनेट की बैठक में किसानों के अलावा कई फैसलों पर मुहर लगाई गई है। बैठक में ओंकारेश्वर में 26 वी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी स्वीकृत की गई है। प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को गर्मी में पानी से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। नगर निगम और नगर पालिका को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा। वही प्रदेश में भारी भरकम आने वाले बिजली बिलों को कम करने के लिए सरकार प्रदेश में 4 बड़े सोलर प्लांट लगाएगी। ओबेरॉय समूह को खजुराहो में 19 एकड़ जमीन वैलनेस सेंटर को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।