इमरान खान // नारायणपुर। जिला प्रशासन के सुस्त रवैए से आक्रोशित माल परिवहन संघ के द्वारा दूसरी बार मंत्री केदार कश्यप को ज्ञापन सौंपकर संघ की परेशानियों एवं मांगो से अवगत कराया। वहीं मांगो पर तत्काल विचार नहीं करने पर माइंस को बंद कर ताला लगाने की बात कहीं। मंत्री को दिए पत्र में संघ के द्वारा कहा गया कि तीन साल से ट्रक यूनियन के साथ अन्याय हो रहा हैं सभी लोग बेहाल हो गए हैं।अब सहने की शक्ति नहीं हैं। मंत्री जी जल्द ही राहत दिला दीजिए या फिर माइंस में ताला लगा दीजिए।
पूर्व में जहां संघ के पास 380 ट्रक पंजीकृत थे, वहीं इनकी संख्या घटकर 307 रह गई है। लगातार हो रहे नुकसान के बाद बाहरी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की गाड़ियां स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के अधिकारों का हनन कर रही हैं। जिले में खस्ताहाल सड़कों के कारण पहले से ही ट्रक संचालक परेशान हैं। जिसके चलते जिले के सभी ट्रक मालिक कर्ज के साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान का सामना कर रहे है।
परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने अपने परेशानी से अवगत कराते हुए मंत्री केदार कश्यप से कहा कि यह माँग के बिना हमारा परिवहन कार्य करना मुश्किल है। हम पूरी तरह आमदाई खदान भरोसे है।तीन सालो में बहुत कुछ हमने सहा है अब और नहीं सह सकते हैं। इन माँगो को अगर ट्रांसपोर्टर निक्को जायसवाल कंपनी नहीं मानती तो खदान पूर्ण रूप से बंद करवा दीजिए।
संघ की दस सूत्रीय मुख्य मांगें:
1,लोडिंग का 40 फीसदी नारायणपुर परिवहन संघ, 40 फीसदी छोटेडोंगर समिति और 20 प्रतिशत ट्रांसपोर्टर्स को देने की मांग रखी गई हैं।
2,सभी ट्रकों का गेट पास गढ़बेंगाल में काटने और जितना दैनिक लोड डिस्पैच होगा, उतनी की गाड़ियां लेकर जाने।
3, हर महीने 5 तारीख तक बिना किसी काट-छांट के भुगतान करने।
4,समिति और नारायणपुर संघ को एक समान भाड़ा देने, जिसमें बेस रेट एग्रीमेंट से 1330 रुपए में
रायपुर और 1100 रुपए गिधाली लिए तय करने।
5, नए टोल का अतिरिक्त भुगतान नए साल से देने।
6, नारायणपुर परिवहन संघ, छोटेडोंगर समिति व ट्रांसपोर्टर की कुल गाड़ियों की सूची परिवहन संघ को देने।
7,लोडिंग प्वाइंट से 500 मीटर तक यूनियन के ट्रकों के लिए जगह आरक्षित करने।
8,ट्रांसपोर्टर्स को खुद की गाड़ियों को भेजने और अतिरिक्त किसी बाहरी गाड़ियों का काम न लेने।
9, लोडिंग के पश्चात शाम को पूरी गाड़ियो की लोडिंग लिस्ट यूनियन के कर्मचारी द्वारा यूनियन को मिलना अनिवार्य ।
10,जुलाई 15 से अक्टूबर 15 तक बरसात में केवल नारायणपुर संघ एवं समिति की ट्रक चलेगी ट्रांसपोर्टर की नहीं।