
Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत भोपाल के रविंद्र भवन में दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
बनाया गया एक कंट्रोल रूम
शाह के भोपाल आने से पहले प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है, जिसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है। उन्होंने बैठक व्यवस्था, पास, निमंत्रण-पत्र, वाहन पार्किंग के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये रूट रहेंगे प्रतिबंधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुबह 11 से 5 बजे तक पुराने एयरपोर्ट से रवींद्र भवन तक यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। इंदौर-उज्जैन से आने वाली बसों को हलालपुर बस स्टैंड पर रोक दिया जाएगा। तो वहीं राजगढ़-ब्यावरा के रूट की बसों को भी डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा शहर के कई रास्तों पर भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है।