होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Bjp President : अमित शाह का एमपी दौरा, मची हलचल, तय होगा प्रदेशाध्यक्ष?

MP Bjp President : अमित शाह का एमपी दौरा, मची हलचल, तय होगा प्रदेशाध्यक्ष?

MP Bjp President : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले है। इस बात की चर्चाएं तब से शुरू हो गई हैं जब से सीएम मोहन दिल्ली में शाह से मुलाकात कर लौटे है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अमित शाह अप्रैल के महीने में एमपी के दौरे पर आ सकते है। सीएम मोहन यादव ने बीते दिन दिल्ली पहुंचकर शाह को एमपी आने का न्यौता दिया है।

एमपी आएंगे शाह! 

हालांकि अमित शाह का दौरा सरकारी माना जा रह है। शाह एमपी में किसानों को दूध पर बोनस देने की योजना का शुभारंभ करने भोपाल आ सकते है। शाह का दौरा सरकारी तौर के अलावा राजनीतिक मायने भी रखा हुआ माना जा रहा है। क्योंकि प्रदेश में इन दिनों नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल तेज है और संभवता अप्रैल में नए अध्यक्ष का ऐलान भी होना है। 

शाह-मोहन की मुलाकात

आपको बता दें कि बीते शनिवार को सीएम मोहन यादव दिल्ली प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मोहन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश को लेकर लंबी चर्चा भी हुई थी। सीएम मोहन ने मंत्री शाह को ​एमपी आने का आमंत्रण दिया था। ऐसें में माना जा रहा है कि अमित शाह अप्रैल में एमपी के दौरे पर आ सकते है। 

शाह करेंगे अध्यक्ष का फैसला?

अप्रैल में अमित शाह का दौरा नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। शाह के दौरे के दौरान नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा की जा सकती है। शाह पहले भी एमपी के सीनियर नेताओं से चर्चा कर चुके है। शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि​ट के समापन पर भोपाल आए थे। इस दौरान दिल्ली लौटते समय स्टेट हैंगर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को फोन करके बुलाया था और उन्से गुप्त चर्चा की थी। ऐसे में शाह का आने वाला एमपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

दावेदारों में हलचल तेज

मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का फैसला तो दिल्ली आलाकमान से होना है, लेकिन दावेदारों में हलचल तेज हो गई है। कई दावेदार तो भोपाल से दिल्ली की दौड़ लगाने लगे है। आपको यह भी बता दें कि अप्रैल में नए अध्यक्ष के ऐलान की प्रबल संभावनाएं बताई जा रही है। प्रदेश के कई सीनियर नेता अध्यक्ष की दौर में शामिल होना बताए जा रहे है। 


संबंधित समाचार