होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP BJP Politics : अध्यक्ष के नाम की पर्ची दिल्ली ले गए शाह!, विजयवर्गीय से सीक्रेट मीटिंग

MP BJP Politics : अध्यक्ष के नाम की पर्ची दिल्ली ले गए शाह!, विजयवर्गीय से सीक्रेट मीटिंग

MP BJP Politics : मध्यप्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के मौके पर केंन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते मंगलवार भोपाल पहुंचे थे। समापन समारोह में केंन्द्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा सीएम मोहन यादव, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा समेत सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे, लेकिन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समिट में नहीं पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने नेताओं से भी मंत्री विजयवर्गीय के बारे में पूछा। 

शाह ने किया विजयवर्गीय को फोन

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जब समिट का समापन कर भोपाल से कोयंबटूर के लिए रवाना होने स्टेट हैंगर पहुंचे तो उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को फोन किया और स्टेट हैंगर बुलाया। हालांकि उस समय विजयवर्गीय इंदौर के लिए रवाना हो चुके थे, लेकिन शाह के फोन पर वे तुरंत वापस भोपाल लौटे और स्टेट हैंगर पर शाह से मिले। 

लाउंज में हुई सीक्रेट मीटिंग

बीजेपी सूत्रों के अनुसार स्टेट हैंगर पर केन्द्रीय मंत्री शाह ने एयरपोर्ट के लाउंज में चुनिंदा नेताओं के साथ एक सीक्रेट शॉट मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम मोहन, वीडी शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। शाह जब लाउंज के लिए जा रहे थे उस दौरान उन्होंने विजयवर्गीय से कानाफूसी भी की, हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हुआ। वही मीटिंग में भी नेताओं के साथ क्या गुफ्तगू हुई यह भी स्पष्ट नहीं है। 

अध्यक्ष के नाम की पर्ची दिल्ली ले गए शाह!

शाह और विजयवर्गीय की इस सीक्रेट शॉट मीटिंग को लेकर कई मायने निकाले जाने लगे है। राजनीतिक पंडितों की माने तो अमित शाह नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की पर्ची दिल्ली ले गए है। प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर एक तरह से रस्साकाशी मची हुई है। बीजेपी अबतक अपना अगला अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है। इसी के चलते शाह ने भोपाल से जाते जाते चुनिंद नेताओं से नए अध्यक्ष को लेकर राय मशवरा किया संगठन में मचे घमासान की नब्ज टटोली। 

विजयवर्गीय से ही क्यों मीटिंग?

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश सरकार में कद्दारवर मंत्री है। विजयवर्गीय को अमित शाह का सबसे करीबी माना जाता है। विजयवर्गीय केन्द्रीय नेतृत्व का सबसे अहम हिस्सा रहे चुके है। वे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का पद संभाल चुके है। कैलाश विजयवर्गीय सबसे अनुभवी नेताओं में से एक है। शायद इसलिए शाह ने उन्हें फोन करके स्टेट हैंगर पर बुलाया और सीक्रेट मीटिंग की। 

शाह की विदाई में ये नेता रहे मौजूद

अमित शाह जब भोपाल एयरपोर्ट से कोयंबटूर के लिए रवाना हो रहे थे। उस दौरान उन्हें विदाई देने के लिए सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, दोनों डिप्टी सीएम, सरकार के कुछ मंत्री, प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह, डीजीपी मकवाना और भोपाल कलेक्टर मौजूद रहे। 


संबंधित समाचार