होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कसा तंज: कहा- 'वायनाड से फ्री हो जाएंगे, तब कांग्रेसी दक्षिण से कैंडिडेट तय करेंगे '

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कसा तंज: कहा- 'वायनाड से फ्री हो जाएंगे, तब कांग्रेसी दक्षिण से कैंडिडेट तय करेंगे '

रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते  हुए कहा कि, कांग्रेस पूरे देश में केवल एक जगह वायनाड में ही चुनाव लड़ रही हैं.  राहुल गांधी के इस्तीफे के साथ यहां पर प्रत्याशी घोषित कर दी गई है. कांग्रेस अब तक दक्षिण से कैंडिडेट तय नहीं कर पाई है. वायनाड से जब कांग्रेसी फ्री हो जाएंगे, चुनाव तब ध्यान आएगा कि देश के कहीं और भी चुनाव होना है, इसके उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब सीधा नेहरू खानदान है। 


इसके साथ ही  विधायक अजय चंद्राकर ने सरगुजा के विकास प्राधिकरण की बैठक में काहा कि, किसी भी अंचल के संदर्भ में निर्णय लेना महत्वपूर्ण होता है. जगदलपुर मेडिकल कॉलेज प्राधिकरण में चर्चा में ही निकल गए जो अब बन भी गया है. इस चंद्राकर कहा कि, रायपुर दक्षिण से लेकर वायनाड सीट तक दो राज्य है. सभी चुनाव को बीजेपी गंभीरता से लड़ती है. चुनाव हारने के बाद कांग्रेस कैसे करेगी. कांग्रेस के नेतृत्व को तो समय मिलेगा के नहीं? 


संबंधित समाचार