होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

"एयरपोर्ट की छत ढहना, गुजरात में मोरबी पुल ढहना...ताश के पत्तों की तरह", एयरपोर्ट हादसे पर खड़गे का तंज 

"एयरपोर्ट की छत ढहना, गुजरात में मोरबी पुल ढहना...ताश के पत्तों की तरह", एयरपोर्ट हादसे पर खड़गे का तंज 

Delhi Airport T1 Roof Collapse: दिल्ली में शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब इस दुर्घटना में राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. 

खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधटे हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट किया। जिसपर उन्होंने लिखा कि.....

"मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है।

⏬दिल्ली एयरपोर्ट (T1) की छत गिरना,
⏬जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरना,
⏬अयोध्या की नई सड़कों की खस्ता हालत,
⏬राम मंदिर में रिसाव,
⏬मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें,
⏬2023 और 2024 में बिहार में 13 नए पुल गिरने वाले हैं,
⏬प्रगति मैदान सुरंग डूबना,
⏬गुजरात में मोरबी पुल ढहने की त्रासदी,

... कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा द्वारा "विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर" बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं!

10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का उद्घाटन किया, तो उन्होंने खुद को "दूसरी मिट्टी का इंसान" कहा।

ये सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी सिर्फ़ चुनाव से पहले रिबन काटने की रस्मों को पूरा करने के लिए थी!

दिल्ली एयरपोर्ट त्रासदी के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता।"
 


संबंधित समाचार