
AIIMS Recruitment 2025: युवाओं के लिए एम्स में नौकरी करने का सुनहरा मौका, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एम्स ऋषिकेश और नई दिल्ली एम्स में विभिन पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। दोनों जगहों पर कुल 120 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
बता दें कि एम्स ऋषिकेश ने फैकल्टी के 97 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 16 अप्रैल है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। तो वही नई दिल्ली एम्स ने भी 29 नॉन-फैकल्टी (ग्रुप ए)के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल तक वेबसाइट https://www.aiimsexams.ac.in/ पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।करेक्शन विंडो 14 से 16 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में चेंज करने होंगे।
Rishikesh AIIMS Recruitment 2025
कुल पद: 97
पदों का विवरण:
- प्रोफेसर : 29
- एडिशनल प्रोफेसर : 15
- एसोसिएट प्रोफेसर : 27
- असिस्टेंट प्रोफेसर : 26
आयु सीमा :उम्मीदवारों के लिए एज लिमिट 50 से 58 साल के बीच निर्धारित की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
योग्यता :मेडिकल उम्मीदवार के लिए एमडी,एमएस की डिग्री, नॉन मेडिकल उम्मीदवार के लिए मास्टर डिग्री और पीएचडी के साथ वर्क एक्सपीरियंस अनिवार्य है।
सैलरी : 1.38 से 2.20 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क : सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 3000 रुपए, एससी/एसटी के लिए 500 रुपए और पीडब्ल्यूबीडी के लिए कोई शुल्क नहीं।
चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू के द्वारा
Delhi AIIMS Recruitment 2025
कुल पद: 29
इन पदों पर भर्ती: इस भर्ती के माध्यम से सीनियर बायोकेमिस्ट, सीनियर केमिस्ट, सीनियर टेक्निकल एडिटर, एजुकेशनल मीडिया Generalist, बायोकेमिस्ट, केमिस्ट फॉर बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री फाॅर न्यूकिल्यर मेडिसिन, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट, वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी।
आयु सीमा : अलग अलग पदों के अनुसार आयु सीमा 30, 35 और 40 साल निर्धारित की गई है।
योग्यता :पद के अनुसार मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल, पीएचडी
सैलरी :पे लेवल- 10 से 11 के अनुसार
आवेदन शुल्क : अनारक्षित, ओबीसी के लिए 3000 रुपए, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के लिए 2400 रुपए और दिव्यांग के लिए नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया: रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू
महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 11 मार्च, 2025
- ऑनाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 मार्च, 2025
- आवेदन शुरू करने की आखिरी तारीख- 10 अप्रैल, 2025
- आवेदन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत- 14 अप्रैल, 2025
- आवेदन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 16 अप्रैल, 2025