रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरा चरण का मतदान लगातार जारी है। जो प्रदेश के 43 विकासखंडों में हो रहा है। ये मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई है। दूसरे चरण के मतदान के लिए 9 हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता दूसरे चरण में मतदान करेंगे। जिसमें से 23 लाख 17 हजार 492 पुरुष, 23 लाख 66 हजार 157 महिला, 87 अन्य आज मतदान करेंगे।
58 फीसदी मतदान संपन्न :
जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कांकेर जिले केदुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर विकासखंड में मतदान अभी जारी है। दुर्गूकोंदल में अब तक 58 प्रतिशत और भानुप्रतापपुर में 51.59 प्रतिशत कुल 54.75 प्रतिशत मतदान हो गई है। वहीं धमतरी जिले के कुरूद में लगभग तक 54.26 फीसदी मतदान संपन्न हो गया है।
इन पंचायतों में आज हुए मतदान :
इस जिले के 108 ग्राम पंचायतों में आज मतदान हो चूका है। जिसमें से महिलाओं ने अब तक 55.33 प्रतिशत और पुरुष मतदाताओं ने 52.99 प्रतिशत वोट डाला है। वहीं अगर जनपद पंचायत की बात करें तो सुकमा के छिंदगढ़ में 47.77% मतदान हो गई है।