रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके सहयोगियों के घर ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद जांच जारी था। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। कवासी लखमा के खिलाफ ED को अहम साक्ष्य मिला है इस पर पूर्व CM भूपेश बघेल का ने कहा कि ED का काम सिर्फ लोगों को परेशान करना है। पूरे देश में ED के लोग यही काम कर रहे हैं। गंभीर मामलों में भी चालान तक पेश नहीं कर सकी। चालान पेश कर ED बताए कौन से साक्ष्य मिले हैं।
चुनाव कराने की मंशा में नहीं सरकार - बघेल
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार चुनाव नहीं कराना चाह रही है। सरकार चुनाव कराने से डर रही है, संविधान को नहीं मानती। बहुमत के बल पर चुनाव आगे बढ़ाने का कृत्य सरकार ने किया है।