Pachmarhi Chauragarh Ropeway Project : गडकरी के ऐलान के बाद 400 करोड़ की पचमढ़ी चौरागढ़ रोपवे परियोजना पर लगी मुहर 

Pachmarhi Chauragarh Ropeway Project : गडकरी के ऐलान के बाद 400 करोड़ की पचमढ़ी चौरागढ़ रोपवे परियोजना पर लगी मुहर 

Pachmarhi Chauragarh Ropeway Project : पचमढ़ी महादेव मंदिर से चौरागढ़ मंदिर तक रोपवे परियोजना के संबंध में कोई आधिकारिक सर्वेट शुरू नहीं किया गया है लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा धार कार्यक्रम में भाषण के दौरान इसका जिक्र किया गया था हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौरागढ़ में रोपवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसे केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। यह प्रस्ताव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चौरागढ़ वन क्षेत्र में स्थित है, और वहां रोपवे निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी आवश्यक है।

एक पुरानी रिपोर्ट (2012) बताती है कि पहले भी रोपवे बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली थी। इसलिए, वर्तमान प्रस्ताव की मंजूरी और कार्यान्वयन में समय लग सकता है।

धार्मिक पर्यटन के लिहाज से बड़ी परियोजना

मोहन यादव की सरकार धार्मिक पर्यटन पर काफी मेहनत कर रही है ऐसे में चौरागढ़ रोपवे परियोजना धार्मिक पर्यटन को लेकर एक बहुत बड़ी सौगात मानी जा रही है। इसरो पर परियोजना का मुख्य उद्देश्य रहेगा कि महादेव से चौरागढ़ मंदिर तक पहाड़ चढ़कर जाने वाली यात्रा को और भी सरल बनाया जा सके जिसमें रोपवे के माध्यम से सैलानी चोरागढ़ मंदिर पहुंचेंगे।

महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालु पहुंचते हैं चौरागढ़ मंदिर 

महाशिवरात्रि के दौरान चौरागढ़ मंदिर पर लगने वाले मेला आयोजन में लाखों की तादाद में श्रद्धालु चौरागढ़ मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन करते हैं बीते महाशिवरात्रि पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चौरागढ़ पहुंचकर महादेव और बाबा चौरा के दर्शन किए ऐसे में रोपवे परियोजना इन श्रद्धालुओं के लिए अहम भूमिका साबित होगी यात्रा में पहुंचने वाले वह श्रद्धालु जो उम्र दराज होंगे और चलने में असमर्थ होते हैं वह भी आसानी से चौरागढ़ मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।

400 करोड़ की है परियोजना 

अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की की महादेव से चौरागढ़ रोपवे के लिए 400 करोड़ की लागत लगाई जा सकती है। 
 इस परियोजना के बनते ही घघंटों की यात्रा मिंटो में की जा सकेगी। 400 करोड़ की लागत के अंदर रोपवे के साथ-साथ महादेव पार्किंग का भी कार्य किया जाना है।

क्या कहते है विधायक नागवंशी 

क्षेत्र के लोग और मेरे द्वारा लगातार केंद्र सरकार से इस विषय में मांग की जा रही थी कि इस परियोजना पर जल्द से जल्द रिसर्च कर इस परियोजना के विषय में कुछ सकारात्मक कदम उठाना चाहिए ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इस संबंध में जिक्र इस परियोजना को लेकर एक सकारात्मक कदम माना जाना चाहिए हम भी आशा करते हैं यह परियोजना जल्द से जल्द बने और इसका लाभ सभी को प्राप्त हो।

क्या कहते है सांसद चौधरी 

हरिभूमि आईएनएच के फील्ड रिपोर्टर सादिक अली से बात करने पर सांसद चौधरी ने बताया कि मेने इसको लेकर मांग लोकसभा में भी रखी थी यह रोपवे परियोजना मेरी जनता एवं मंदिर आने वाले श्रद्धालु जो महाराष्ट्र से आते हैं उनके लिए अहम भूमिका निभाईगी। मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस संबंध में जल्द से जल्द सर्वे भी किया जाए एवं प्रोजेक्ट को शुरू किया जाए। पचमढ़ी में बन रही हवाई पट्टी के संबंध में सवाल पूछने पर सांसद चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवाल में जवाब दिया गया है कि जो 180 हवाई अड्डा को देश में बनाया जाना है उसमें पचमढ़ी का नाम भी शामिल है एवं आने वाली एनजीटी एवं अन्य समस्याओं को खत्म करते हुए पचमढ़ी में हवाई अड्डा जरूर बनेगा ऐसा मुझे विश्वास दिलाया गया है।


संबंधित समाचार