होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mandsaur Drugs Factory : भोपाल के बाद मंदसौर में मिली बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री!

Mandsaur Drugs Factory : भोपाल के बाद मंदसौर में मिली बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री!

Mandsaur Drugs Factory : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद मंदसौर में एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री मिली है। नारकोटिक्स विभाग ने बड़ा खुलासा करते हुए एमडीएमए पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। छापामार कार्रवाई में नारकोटिक्स विभाग ने 80.96 किलोग्राम और 7.5 लीटर रसायन बरामद किया। जिससे 50 किलो से अधिक एमडीएमए पाउडर तैयार किया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मंदासौर में एक ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की। ड्रग्स फैक्ट्री को चुपके से खेत और बगीचे के बीच संचालित किया जा रहा था। केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के गांव खारखेड़ा में एक बगीचे में तलाशी ली तो ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा हुआ। 

खेत में गड़े थे रसायन

केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने जब आरोपी व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया की अवैध दवा एमडीएमए पाउडर बनाने के लिए उपयोग में आने वाले रसायन पास के खेत में गड़ा के रखे हुए ​है। इसके बाद पुलिस ने खेत में खुदाई की तो कई रसायनों की बरामदगी हुई। टीम ने खेत से 80.96 किलोग्राम और 7.5 लीटर रसायन बरामद किया। जो एमडीएमए पाउडर तैयार करने में उपयोग में आते है। 


संबंधित समाचार