होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अधिवक्ता संघ हुआ लामबंद: कुटुंब न्यायालय की जज कीर्ति लकड़ा के खिलाफ खोला मोर्चा, दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

अधिवक्ता संघ हुआ लामबंद: कुटुंब न्यायालय की जज कीर्ति लकड़ा के खिलाफ खोला मोर्चा, दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

सैय्यद वाजिद// मुंगेली: जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायलय के अधिवक्ताओं ने लगातार दुर्व्यवहार और अपमान होने के विरोध में कुटुंब न्यायालय की जज कीर्ति लकड़ा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिवक्ता संघ ने निंदा करते हुए आज से कुटुंब न्यायलय में काम ना करने का प्रस्ताव पारित किया है..साथ ही जज का स्थानांतरण करने की मांग की है और मांग पूरी नही होने पर जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय के सभी कोर्ट का बहिष्कार करने की बात कही गई है..

मुंगेली के सदस्यगण ने चीफ जस्टिस से किया निवेदन :

जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के सदस्यगण ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मुंगेली के पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा नियमानुसार अधिवक्ताओ को पक्षकारो की ओर से पैरवी की अनुमति मिलने के बाद प्रकरण की पैरवी के दौरान पक्षकारो के सामने साक्ष्य के दौरान वह लगातार हस्तक्षेप कर अधिवक्ताओ से दुर्व्यवहार करती है तथा उनके द्वारा यह कहा जाता है कि पक्षकार जो कटघरे में खडे है वह दूसरे पक्षकार को घूर रहे है तथा अधिवक्ता द्वारा यह कहे जाने पर कि दोनो पक्षकार आपस में पति-पत्नि है और एक दूसरे को घूर रहे है तब पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा अधिवक्ताओ को यह कहा जाता है कि पक्षकार आपको देख रहा है इसलिए आप न्यायालय से बाहर जाये या सीट पर बैठ जाये तथा अनुमति मिलने के बाद पक्षकारो के हित में अधिवक्ताओ द्वारा कहे जाने पर अनुमति निरस्त करने की धमकी दी जा रही है जो कि अमानवीय दुर्व्यवहार और बेईज्जत करने की श्रेणी में आता है ऐसे न्यायालय में अधिवक्ताओ को कार्य कर पाना नामुंकिन है..!

पूर्व में भी हो चुकी थी घटना...:

पूर्व में भी इस संबंध में अधिवक्ता संघ द्वारा शिकायत करते हुए उक्त न्यायालय का बहिष्कार कियाा गया था तब जिला जज के हस्तक्षेप कर समझाईश दिये जाने पर अधिवक्ता संघ नें उक्त न्यायालय में कार्य करना प्रारंभ कर दिया था परंतु अब उक्त न्यायालय में अधिवक्ताओं का सम्मान के विरूद्ध कार्य करना संभव नही है तथा अधिवक्ता संघ के सदस्य कोई समझाईश की कार्यवाही नही चाहते है बल्कि उक्त पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहते है और स्थानांतरण चाहते है अन्यथा अधिवक्ता संघ मुंगेली के सदस्यो को मजबूर होकर कठोर निर्णय लेते हुए मुंगेली जिलातंर्गत सभी न्यायालयो का बहिष्कार सोमवार से करने का निर्णय लिया गया है..।


संबंधित समाचार