होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

तिल्दा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 60 करोड़ 21 लाख 14 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति

तिल्दा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 60 करोड़ 21 लाख 14 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति

दिलीप वर्मा// तिल्दा नेवरा ।लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण संभाग द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कार्यालय तिल्दा को 26 नवम्बर एवं 12 दिसंबर को पत्र जारी कर कहा गया है कि तिल्दा जोता रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज एवं रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य जिसकी लागत 60 करोड़ 21 लाख 14 हजार रुपए है,इसका निर्माण कार्य किया जाना है जिसके लिए उक्त मार्ग पर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जाधारियों की सूची संलग्न कर कब्जा हटाने कहा गया है।

वही इधर एसडीएम कार्यालय को दिनांक 26 नवंबर एवं 12 फरवरी 2024 को अलग-अलग पत्र जारी किया गया है, लेकिन अभी तक इस पर किसी तरह की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय द्वारा नहीं की गई है।

इस संबंध में  हमने एसडीएम आशुतोष देवांगन से उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि वह अभी बाहर हैं और इस संबंध में क्या क्या हुआ है इसकी जानकारी कार्य दिवस के दिन कार्यालय में आकर उनसे प्राप्त की जा सकती है। यहां बताना लाजमी होगा कि औद्योगिक क्षेत्र तिल्दा नेवरा के उक्त रेल्वे फाटक काफी देर देर तक बंद रहता है। जिसके चलते आम राहगीरों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है।


संबंधित समाचार